चूरू, [सुभाष प्रजापत ] जिले के भालेरी थाना क्षेत्र के गांव कोहिणा में पीहर आयी नवविवाहिता की कुंड में गिरने से मौत हो गयी। हादसे के बाद परिजन नवविवाहिता को भालेरी पीएचसी लेकर पहुंचे। जहां डाॅक्टर ने 19 वर्षीय नवविाहिता को चूरू के डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड पहुंचाया। जहां डाॅक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर अस्पताल चैकी से आयी पुलिस ने नव विवाहिता के शव को मोर्चरी में रखवाया। हादसे की सूचना मिलने पर मंगलवार दोपहर तारानगर एसडीएम राजेन्द्र कुमार अस्पताल पहुंचे। जहां उन्होंने परिजनों व भालेरी थाना के एएसआई हरफूल सिंह से घटना की जानकारी ली। जिसमें सामने आया कि कोहिणा निवासी 19 वर्षीय आइना की शादी की 22 मार्च केा नोहर के देवासर निवासी कपिल से हुई थी। आइना करीब दस दिन पहले अपने पीहर कोहिणा आयी हुई थी। मंगलवार को कुंड से पानी निकालते समय पैर फिसलने से कुंड में गिर गयी। जिससे उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने चाचा रामू गिर की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज की हैं। सूचना मिलने पर विवाहिता का ससुराल पक्ष भी अस्पताल पहुंचा। फिलहाल विवाहिता का शव मोर्चरी में है। जहां मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जायेगा
पीहर आयी नवविवाहिता की कुंड में गिरने से मौत
