Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) - Latest News, Photos, Videos on Road Accident, Churu News (चुरू समाचार)

स्विमिंग पूल में नहा रहे युवक की पानी में डूबने से हुई मौत

पुलिस ने करवाया मृतक के शव का पोस्टमॉर्टम

सरदारशहर, [जगदीश लाटा] बीकानेर रोड स्थित श्याम स्विमिंग पूल में नहा रहे एक 25 वर्षीय युवक की पानी में डूबने से मौत हो गई। मौके पर उपस्थित लोगों ने युवक के शव को स्विमिंग पूल से निकालकर राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। शुक्रवार को पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया। हेड कांस्टेबल महिपाल सिंह ने बताया कि मृतक के छोटे भाई पप्पू भारती ने रिपोर्ट दी है कि मेरा बड़ा भाई 25 वर्षीय भागीरथ भारती पुत्र धन्ना भारती सरदारशहर आया हुआ था। शाम को मेरा बड़ा भाई हमारे गांव के बंसी भारती महेंद्र गोसाई दिनेश सोनी विनोद नई आदि के साथ बीकानेर रोड स्थित श्याम स्विमिंग पूल में नहा रहे था। तभी नहाते समय मेरे बड़े भाई भागीरथ भारती की डूबने से मृत्यु हो गई। हमें मेरे बड़े भाई की मृत्यु पर अन्य कोई शक सूबा नहीं है। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। और मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।