Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) - Latest News, Photos, Videos on Road Accident, Churu News (चुरू समाचार)

कुंड खोदते समय मिट्टी धंसने से एक युवक की मौत

चूरू, [सुभाष प्रजापत ] जिले के सादुलपुर में मदीना मस्जिद के पास वार्ड 24 में शुक्रवार रात मकान कुंड खोदते समय मिट्टी धंसने से एक युवक की मौत हो गई। परिवार के लोगों को युवक को काफी मशक्कत से बाहर निकाल कर हॉस्पिटल पहुंचाया, लेकिन तब तक दम तोड़ चुका था।जानकारी के अनुसार वार्ड 24 में निर्माणाधीन मकान में रात के समय पानी के लिए कुंड खोद रहे थे। इस दौरान अचानक मिट्टी ढहने से फारूक चौहान (28) पुत्र मरूम चौहान दब गया। परिवार के और आसपास के लोगों ने कड़ी से मशक्कत से मिट्टी हटाकर फारूक को बाहर निकाला। रात करीब 2 बजे सादुलपुर के स्थानीय राजकीय अस्पताल में लेकर पहुंचे। जहां फारूक चौहान को मृत घोषित कर दिया। फारूक विदेश में रहकर मजदूरी करता था, जो कुछ समय पहले ही अपने गांव वापस लौटा था।