Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) - Latest News, Photos, Videos on Road Accident, Churu News (चुरू समाचार)

आग लगने से राख हुआ गरीब का आशियाना

गांव सात्युं में

तारानगर, गांव सात्युं में मंगलवार को एक घर में आग लगने से घरेलू सामान जलकर राख हो गया। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार सात्युं निवासी रामसिंह पुत्र मंगलाराम मेघवाल ने थाने में रिपोर्ट दी है कि मैं चोरुग्राम गोस्वामी के खेत में दिहाड़ी मजदूरी करने करने गया हुआ था तथा मेरी पत्नी नरेगा कार्य पर मजदूरी करने गयी हुई थी और घर पर बच्चे अकेले ही थे। उसी दौरान 11 बजे ग्रामीणों द्वारा मेरे घर में बनी झोपड़ी में आगजनी की सूचना मिली तो मैं तुरंत घर आया तो देखा घर में बनी दोनों झोपडिय़ां जलकर राख हुई मिली तथा उसमें रखा सामान अनाज, चारपाई सहित घरेलू सारा सामान जलकर राख हो गया। अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं लग पाया।