Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) – झुंझुनू, सीकर, चूरू, Churu News (चुरू समाचार)

अचानक तबियत बिगड़ने से नरेगा कर्मी महिला की मौत

मृतका में बताये जा रहे है कोरोना के लक्षण

रतनगढ, [सुभाष प्रजापत ] कस्बे के निकटवर्ती ग्राम पंचायत सिमसीया में आज नरेगा कार्य करते समय महिला की तबियत बिगड़ जाने के बाद उसकी मौत हो गई। मृतका महिला में कोरोना के लक्षण बताये जा रहे हैं। प्राप्त जानकारी अनुसार 60वर्षीय मनकोरी देवी पत्नी केसराराम  मेघवाल जो कि नरेगा में कार्यरत थी अचानक तबियत बिगड़ने पर उसे राजलदेसर के राजकीय चिकित्सालय लाया गया, जहां डॉक्टरों द्वारा उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। चिकित्सकों के अनुसार मृतका महिला में कोरोना के लक्षण पाए गए। चिकित्सकों ने मृतका का सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिए हैं। चिकित्सा प्रभारी डॉ संजय बुंदेला ने बताया उक्त मामले से प्रशासन को अवगत करवा कर शव को चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवा दिया गया है। भेजे गए सैंपल की जांच रिपोर्ट आने के बाद ही शव का पोस्टमार्टम किया जायेगा।