Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) - Latest News, Photos, Videos on Road Accident, Churu News (चुरू समाचार)

एसिड से भरा टैंकर अनियंत्रित होकर सड़क पर पलटा

एनएच 52 पर आपणो पेट्रोल पंप के सामने

मौके पर पहुंची पुलिस ने नगर परिषद के दमकल से पानी का छिड़काव कर सड़क पर बिखरे एसिड का कम करवाया प्रभाव

चुरू (दीपक सैनी) जिला मुख्यालय के एनएच 52 पर आपणो पेट्रोल पंप के सामने आज रविवार को ओवरटेक करते समय अनियंत्रित होकर एसिड से भरा टैंकर पलट गया । जिसके बाद सड़क पर और आसपास क्षेत्र में एसिड फैल गया। मिली जानकारी के अनुसार यह टैंकर जोधपुर से रोहतक हरियाणा जा रहा था यह हादसा उस वक्त हुआ जब जोधपुर से आ रहा एसिड से भरा टैंकर रेलवे ओवरब्रिज पर असंतुलित होकर पलट गया। सूचना के बाद कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची जिसने नगर परिषद की दमकल को सूचना की । नगर परिषद की दमकल ने एसिड पर पानी का छिड़काव कर के उसके प्रभाव को कम करने का प्रयास किया । वही टैंकर पलटने से यातायात प्रभावित हुआ जिससे एक बार तो वाहनों की कतारें लग गई। टैंकर से गिरा एसिड रोड़ पर एवं खेतों में बिखर गया । पेट्रोल पंप नजदीक होने के कारण किसी बड़े हादसे के होने की संभावना भी थी लेकिन ईश्वर का शुक्र है कि कोई बड़ा हादसा होने से टल गया । इस दौरान होमगार्ड के जवान भी कोतवाली पुलिस के साथ मदद के लिए मौजूद थे।