Posted inChuru News (चुरू समाचार)

अध्यक्ष भुढ़ाढ़रा का किया स्वागत

बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित

रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष एडवोकेट निर्मल भुढ़ाढ़रा का लाल कुआँ गींदड़ चौक पर लाल कुआँ गींदड़ आयोजन समिति सदस्यों एवं वार्डवासियों द्वारा शाल व माला पहना कर स्वागत किया गया। आयोजन समिति की और से प्रहलाद राय इन्दौरिया व युवा भाजपा नेता महेश जोशी के सानिध्य में कार्यकर्ताओं ने भुढ़ाढ़रा को मिठाई खिलाकर बधाई दी। इस अवसर पर अपने संबोधन में भुढ़ाढ़रा ने सभी को धन्यवाद दिया तथा कहा उन्हें जो महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है उसका वह पूर्ण जिम्मेदारी व कर्तव्यनिष्ठा के साथ पालन करेंगे। इस दौरान पंकज दायमा, ललित चोटिया, चन्द्रप्रकाश सोनी, विश्वजीत नोहाल, योगेश लढ़ा, अमित इन्दौरिया, एडवोकेट ललित कटारिया, पवन सोनी,योगेंद्र वर्मा,मनीष सोनी, महिकान्त बिंवाल सहित अनेक लोग उपस्थित थे।