Posted inAccident News(दुर्घटना समाचार), Churu News (चुरू समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी), विशेष

Video News – ऊंट ने ही ले ली अपने मालिक की जान

चूरू जिले के सरदारशहर तहसील की है घटना

खेत पर काम कर रहे मालिक पर अचानक ऊंट ने बोला हमला

सरदारशहर, [जगदीश लाटा ] चूरू जिले की सरदारशहर तहसील से बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है। क्षेत्र के अजीतसर से गोगासर जाने वाले रास्ते पर स्थित एक खेत में ऊंट ने शनिवार को सुबह कृषि कार्य करते अपने मालिक को ही मौत के घाट उतार दिया। अजीतसर निवासी रामलाल पुत्र दीपाराम शनिवार को सुबह 5 बजे हरिराम पुत्र रामरख से अजीतसर से गोगासर जाने वाले रास्ते पर बटाइ पर लिए हुए खेत में कृषि कार्य कर रहा था। उसी समय ऊंट जोतने के दौरान ऊंट ने यकायक अपने ही मालिक रामलाल को मुंह में दबोच लिया और काट खाया। इससे रामलाल की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद में खेत के पडौसी मनफूल ने मृतक के चचेरे भाई हनुमान को सूचना दी तब जाकर परिजन खेत पर पहुंचे।