Posted inChuru News (चुरू समाचार), Sports News(स्पोर्ट्स समाचार)

चूरू शहर के कलस्टर संख्या 231 के सभी मैच 07 अगस्त को

चूरू, राजीव गांधी शहरी ओलंपिक खेलों के चूरू शहर के कलस्टर संख्या 231 के सभी मैच 07 अगस्त को आयोजित होंगे। एसीबीईओ खालिद तुगलक ने बताया कि इस क्लस्टर में चूरू शहर की वार्ड संख्या 13 से 24 तक सम्मिलित है। टेनिस बॉल क्रिकेट के पुरुष वर्ग के सभी मैच राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खारिया, टेनिस बॉल क्रिकेट महिला वर्ग के सभी मैच राजकीय गोयनका उच्च माध्यमिक विद्यालय चूरू में, कबड्डी पुरुष एवं महिला वर्ग, वॉलीबॉल पुरुष वर्ग, बास्केटबॉल पुरुष, खो-खो, 100 मीटर व 200 मीटर की समस्त प्रतियोगिताएं जिला खेल स्टेडियम तथा फुटबॉल पुरुष एवं महिला राजकीय बागला उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान में सवेरे 7 बजे से लगातार आयोजित होंगी।