Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) – झुंझुनू, सीकर, चूरू, Churu News (चुरू समाचार)

अनियंत्रित होकर दो ट्रको ने खाई एक के बाद एक पलटी

मेगा हाइवे पर

रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] मेगा हाइवे पर स्पीड से आ रहा ट्रक गोलाई में अनियंत्रित होकर पलटी खा गया। इस हादसे के कुछ घंटों बाद दूसरा ट्रक भी इसी कारण पलट गया। गनीमत यह रही कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा घटना की जानकारी ली। प्राप्त जानकारी के अनुसार पंजाब से पशु आहार भरकर विजयनगर जा रहा ट्रक जालान कॉलेज के पास गोलाई में तेज स्पीड होने के कारण अनियंत्रित होकर पलटी खा गया। ट्रक चालक मुस्ताक व शेखुल खान घटना में बाल-बाल बचे। उक्त घटना के चार-पांच घंटे के बाद इस ट्रक के पास किन्नू से भरा ट्रक भी पलटी खा गया। ट्रक में चालक सलीम सवार व ट्रक मालिक कैलाश सवार थे। गनीमत यह रही कि दोनों के चोटें नहीं आई। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची तथा घटना की जानकारी ली। ट्रक श्रीगंगानगर से किन्नू भरकर मुंबई जा रहा था। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई।