Posted inAgriculture News (कृषि समाचार), Churu News (चुरू समाचार)

अनुदान पर कृषकों को सोलर पम्प

वर्ष 2019-20 हेतु कृषकों के खेतों पर

चूरू, जिले को वर्ष 2019-20 हेतु कृषकों के खेतों पर 60 प्रतिशत अनुदान पर सामान्य जाति के कृषकों के 934, अनुसूचित जाति के कृषकों के 525 एवं अनुसूचित जनजाति के कृषकों को 18 सोलर पम्प के लक्ष्य प्राप्त हुए है। सहायक निदेशक (उद्यान) डॉ. मदनलाल ने कहा है कि सामान्य जाति के कृषकों द्वारा 31 मई, 2018, अनुसूचित जाति एवं जनजाति के कृषकों द्वारा 19 फरवरी 2020 तक आवेदित कृषकों को सोलर स्थापित करने के कार्यादेश जारी किये जाएंगे। वरीयता वाले कृषकों को अपनी मूल पत्रावली 7 अगस्त, 2020 तक कार्यालय में प्रस्तुत करने पर अनुदान का लाभ दिया जायेगा। तत्पश्चात पत्रावलियां निरस्त कर आगामी कृषकों को मौका दिया जायेगा।