Posted inChuru News (चुरू समाचार)

अणुव्रत क्रिएटिविटी कॉन्टेस्ट 2025 में विजेताओं को मिला सम्मान

Students awarded at Anuvrat Creativity Contest 2025 in Ratangarh school

रतनगढ़ के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय पंडितपुर में अणुव्रत विश्व भारती समिति और अणुव्रत समिति रतनगढ़ के संयुक्त तत्वावधान में अणुव्रत क्रिएटिविटी कॉन्टेस्ट 2025 आयोजित हुआ।

इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष कुलदीप कुमार व्यास ने बच्चों को अणुव्रत गीत “संयममय जीवन हो…” के माध्यम से संगठन का ध्येय बताया। उन्होंने कहा कि अणुव्रत के छोटे-छोटे संकल्प मनुष्य को श्रेष्ठ बनाते हैं और संयमित जीवन जीने की प्रेरणा देते हैं।

प्रतियोगिताएं और विजेता

विद्यालय के प्रधानाचार्य नरेंद्र सांकृत्य ने बताया कि “संविधान की धार मर्यादाओं का हो आधार” विषय पर आधारित प्रतियोगिताओं में कुल 41 बच्चों ने भाग लिया। इनमें निबंध, पोस्टर और आर्ट-क्राफ्ट (वेस्ट मटेरियल का उपयोग) शामिल थे।

  • निबंध प्रतियोगिता: ध्रुव शर्मा (प्रथम), कृष्णा शर्मा (द्वितीय), हिना (तृतीय)
  • पोस्टर प्रतियोगिता: लक्ष्मी राणा (प्रथम), संध्या रैगर (द्वितीय), आलम (तृतीय)
  • आर्ट एंड क्राफ्ट: हेमंत शर्मा (प्रथम), वैष्णवी सोनी (द्वितीय), पूनम (तृतीय)

प्रतियोगिता प्रभारी वंदना शर्मा ने बताया कि बच्चों ने बेहतरीन क्रिएटिविटी दिखाई।

अतिथियों ने बढ़ाया उत्साह

जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा के अध्यक्ष मोतीलाल तातेड ने अणुव्रत से जुड़ी गतिविधियों पर प्रकाश डाला। पूर्व अध्यक्ष तेजपाल गुर्जर ने विद्यार्थियों और शिक्षकों के लिए अणुव्रत नियम समझाए।

इस अवसर पर मंचस्थ अतिथियों ने विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया और बच्चों द्वारा वेस्ट मटेरियल से बनाए गए गैजेट्स की सराहना की।

मौजूद रहे

कार्यक्रम में रामचंद्र सैनी, अशोक कुमार गौड़, अर्चना पोद्दार, राधेश्याम प्रजापत, सरोज, मीनाक्षी, संजय बुनकर, प्रवीण कुमार सहित कई लोग उपस्थित रहे।