Posted inChuru News (चुरू समाचार)

पटवार सीधी भर्ती परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति

जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने

चूरू, जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने राजस्व मंडल के निर्देशानुसार पटवार सीधी भर्ती परीक्षा में अंतिम रूप से चयनित 3 अभ्यर्थियों के नियुक्ति आदेश जारी कर 10 अक्टूबर 2022 को सवेरे 9.30 बजे उपस्थिति प्रस्तुत करने के लिए कहा है। आदेश के अनुसार, मलसीसर झुंझुनूं के विकास कुमार चाहर, बंधनाऊ उतरादा सरदारशहर के महावीर प्रसाद तथा लोहरा, करौली के चेतराम मीना के नियुक्ति आदेश जारी किए गए हैं। 31 अक्टूबर तक कार्यग्रहण नहीं करने वाले अभ्यर्थियों की सूचना राजस्व मंडल भिजवा दी जाएगी।