Posted inChuru News (चुरू समाचार)

एरिया डोमिनेशन में दो वांछित गिरफ्तार – चूरू पुलिस

चूरू में एरिया डोमिनेशन अभियान की बड़ी सफलता

चूरू, [सुभाष प्रजापत ] चूरू एसपी के निर्देश पर चलाए जा रहे एरिया डोमिनेशन अभियान के तहत राजगढ़ पुलिस को अहम कामयाबी मिली है।

राजगढ़ के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक किशोरीलाल के नेतृत्व में गठित तीन टीमों ने एक विशेष कार्रवाई के दौरान दो वांछित अपराधियों को गिरफ्तार किया है।

तलवार समेत दो आरोपी गिरफ्तार, सात संदिग्धों पर कार्रवाई

गिरफ्तार आरोपियों में पहला नाम मोहम्मद हुसैन (42) का है, जो राजगढ़ का निवासी है। उसके कब्जे से एक धारदार तलवार बरामद हुई है।

दूसरा आरोपी ओमप्रकाश उर्फ बल्लु (35) है, जो हरियाणा के चरखी दादरी से संबंधित है।

इसके अलावा, पुलिस ने सात संदिग्ध व्यक्तियों के खिलाफ धारा 170 बीएनएसएस के तहत कार्रवाई की है। इनमें शामिल हैं:

  • मीर सिंह (42)
  • अरविंद (20)
  • राहुल (20)
  • नरेंद्र कुमार (20)
  • जैन (41)
  • रखमान उर्फ रुस्तम (33)
  • राम सैनी (22)

पुलिस ने क्या कहा?

अधिकारियों के अनुसार,

“अभियान का उद्देश्य हार्डकोर अपराधियों, भगोड़ों और स्थाई वारंटियों को पकड़ना है। यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।”