Posted inChuru News (चुरू समाचार)

सेना भर्ती रैली 2023-24 के आवेदन शुरू

चूरू, भारतीय थल सेना में अग्निवीर योजना के तहत भर्ती हेतु ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया 16 फरवरी 2023 से प्रारम्भ हो गयी है। भर्ती निदेशक कर्नल अमित शर्मा ने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी joinindianarmy.nic.in के माध्यम से पंजीकरण कर सकते है। उन्होंने बताया कि इस साल से सेना में भर्ती प्रक्रिया दो पर्याय में कराई जाएगी। प्रथम पर्याय में कम्प्युटराइज्ड ऑनलाइन लिखित परीक्षा का आयोजन होगा । द्वितीय पर्याय में फिजिकल टेस्ट और मेडिकल टेस्ट कराया जाएगा, जिसमें लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को ही बुलाया जाएगा जो कि नवम्बर 2023 से फरवरी 2024 के बीच कराई जा सकती है ।