Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) – झुंझुनू, सीकर, चूरू, Churu News (चुरू समाचार)

सड़क हादसे में सेना के जवान की मौत

चूरू, [सुभाष प्रजापत ] सदर थाना क्षेत्र में एक दुखद घटना सामने आई है। भारतीय सेना में नायक के पद पर तैनात जवान की कार दुर्घटना में मौत हो गई। वह छुटिट्यों पर गांव आया हुआ था।जम्मू-कश्मीर के डोडा में तैनात धर्मेन्द्र सिंह (30) छुट्टी पर घर आया हुआ था। रविवार को वह अपने ससुराल घंटेल गया था। वापसी के दौरान घंटेल और गाजसर के बीच उनकी कार के सामने अचानक नीलगाय आ गई। नीलगाय को बचाने के प्रयास में कार बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गई।हादसे में धर्मेन्द्र के साथ कार में सवार भानुप्रताप सिंह भी घायल हो गया। दोनों घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में लाया गया। डॉक्टरों ने धर्मेन्द्र को मृत घोषित कर दिया, जबकि भानुप्रताप को प्राथमिक उपचार के बाद भर्ती कर लिया गया।रामगढ़ के गरण्डवा निवासी सालम सिंह ने पुलिस को बताया कि मृतक धर्मेन्द्र उनका भाई था। सदर पुलिस ने शव को मॉर्च्यूरी में रखवाया और सोमवार सुबह पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया।