Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) - Latest News, Photos, Videos on Road Accident, Churu News (चुरू समाचार)

ट्रेन की चपेट में आने से पीएमओ ऑफिस के सहायक लेखाधिकारी प्रथम की मौत

चूरू, [सुभाष प्रजापत ] ट्रेन की चपेट में आने से पीएमओ ऑफिस के सहायक लेखाधिकारी प्रथम की सोमवार को मौत हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। मामले के अनुसार रतनगढ़ के शास्त्रीनगर निवासी उमाशंकर शर्मा जिला अस्पताल के पीएमओ कार्यालय में सहायक लेखाधिकारी प्रथम के पद पर कार्यरत थे। सोमवार की दोपहर ऋषिकुल के पास बीकानेर से चलकर दिल्ली सराय रोहिल्ला जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई तथा ट्रेन के गार्ड ने घटना से रेलवे प्रशासन को अवगत करवाया। मामला सिविल पुलिस का होने के कारण जीआरपी ने पुलिस थाने में घटना की सूचना दी, जिस पर हैड कांस्टेबल भंवरलाल मय जाप्ता जिला अस्पताल पहुंचे तथा घटना की जानकारी ली। पुलिस ने शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। घटना को लेकर मृतक के पुत्र गौरव शर्मा ने रिपोर्ट दी कि उसके पिता उमाशंकर घुमांदा रोड पर स्थित रेलवे अंडरब्रिज के पास पटरियां क्रोस कर रहे थे कि ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करवाकर लाश परिजनों के सुपुर्द कर दी।