Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) – झुंझुनू, सीकर, चूरू, Churu News (चुरू समाचार)

ऑटो पलटने से ऑटो में सवार युवक गंभीर घायल

चूरू, [सुभाष प्रजापत ] सरदारशहर में ऑटो पलटने से ऑटो में सवार युवक गंभीर घायल होगया। घायल को इलाज के लिए सरदारशहर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने प्राथमिकइलाज के बाद चूरू के डीबी अस्पताल रेफर कर दिया। हादसे की सूचना मिलने पर अस्पताल चौकी ने वार्ड में पहुंचकर घटना कीजानकारी जुटाई। अस्पताल में घायल युवक भोजासर निवासी पूर्ण भारती (19) ने बताया कि वह सरदारशहर में कम्पटीशन कोचिंग करता है। सोमवार दोपहर कोचिंग सेंटर से बस स्टैंड जा रहा था। उसी दौरान मीरा निकेतन के पास ऑटो के आगे अचानक बाइक सवार के आने से ऑटो का संतुलन बिगड़ गया। जिससे ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया। ऑटो में सवार युवक पूर्ण भारती घायल हो गया। जिसको मौके पर मौजूद लोगों ने पहले निजी वाहन से अस्पताल पहुंचाया, जहां मौजूद डॉक्टर्स ने घायल पूर्ण भारती का इलाज किया। हालत गंभीर होने पर प्राथमिक इलाज के बाद उसको चूरू के डीबी अस्पताल रेफर किया गया। अस्पताल में घायल युवक का मौजूद डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ ने इलाज किया। घटना की सूचना मिलने पर अस्पताल चौकी से कॉन्स्टेबल अंकित शर्मा ने पहुंचकर घटना की जानकारी जुटाई। फिलहाल युवक का अस्पताल में इलाज चल रहा है।