Posted inChuru News (चुरू समाचार)

आवारा कुत्तों ने किया भेड़ों का शिकार

गोपालपुरा गांव की रोही में

सुजानगढ़, निकटवर्ती गांव गुलेरिया गांव के समीप गोपालपुरा गांव की रोही में एक ढाणी में बंधी भेड़ों का आवारा कुत्तों ने शिकार कर लिया। हनुमानमल बटेसर के खेत में खेती का कार्य करने वाले किसान सागरमल खीचड़ ने बताया कि रात को वह भेड़ो को छपरे में बांध कर साया था। सुबह देखा तो कुतों द्वारा 12 भेड़ो को मार दिया गया वहीं 4 भेड़ों को घायल कर दिया गया। घटना की सूचना पर गोपालपुरा से राजकीय पशु अस्पताल से सुरज्ञान मीणा ने पहुंचकर घायल भेड़ों का उपचार किया। घटना की सूचना पर गुलेरिया सरपंच प्रतिनिधि करणी सिंह राठौड़, केशरमल बटेसर मौके पर पहुंचे। खेत पड़ोसी केशरमल बटेसर ने जिला प्रशासन से किसान की भेड़ो की हुई मौत पर किसान परिवार को मुआवजा दिलाने की मांग की है।