Posted inChuru News (चुरू समाचार)

बाजौर रविवार को जोगलसर आएंगे

चूरू, राज्य स्तरीय सैनिक कल्याण सलाहकार समिति के अध्यक्ष प्रेम सिंह बाजौर रविवार को जोगलसर (बीदासर) आएंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सैनिक कल्याण सलाहकार समिति अध्यक्ष रविवार दोपहर 12 बजे फतेहपुर से रवाना होकर दोपहर 2 बजे जोगलसर पहुंचेंगे। यहां आसोज दशहरा मेला, धर्म सभा एवं प्रतिभा सम्मान समारोह में शिरकत करने के बाद बाजौर शाम 4 बजे मलखेड़ा, सीकर के लिए रवाना होंगे।