Posted inChuru News (चुरू समाचार)

बैंकर्स जिले में आमजन को बेहतर बैंकिंग सुविधाएं मुहैया करावें – राकेश कुमार

अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार ने बैंकर्स से कहा है कि वे आमजन को बेहतर बैंकिंग सुविधाएं प्रदान कर अधिकाधिक राहत प्रदान करना सुनिश्चित करें। अतिरिक्त जिला कलक्टर बुधवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला स्तरीय समीक्षा समिति की बैठक में बोल रहे थे। उन्होंने बैंकर्स से कहा कि वे सरकार द्वारा प्रायोजित जनकल्याणकारी योजनाओं के तहत जरूरतमंद एवं पात्र व्यक्तियों को त्वरित लाभान्वित कर जिले में स्वरोजगार को बढावा देवें। बैठक में भारतीय रिजर्व बैंक के सहायक महाप्रबंधक ओ.पी.कविया ने बैंकर्स से कहा कि वे वित्तीय वर्ष 2017-18 के तहत जिले में आवंटित लक्ष्यों की शत-प्रतिशत उपलब्धियां अर्जित करने के लिए समन्वित प्रयास करें। नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक आलोक पुष्पक ने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा जिले में प्रायोजित योजनाओं का समय पर कारगर क्रियान्वयन कर पात्र व्यक्तियों को राहत प्रदान करें। इस अवसर पर बैंक ऑफ बड़ौदा के उप महाप्रबंधक पीयूष नाग, सहायक अग्रणी जिला प्रबंधक श्रीमती कांता शर्मा सहित जिले के बैंकर्स उपस्थित थे।