सरदारशहर (जगदीश लाटा)। निकटवर्ती मालकसर गांव में सोमवार को उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब मधुमक्खियों के झुंड ने अचानक एक घुमंतू जोगी परिवार पर हमला कर दिया।
इस हमले में बीकानेर जिले से फेरी लगाने आए जोगी समाज के 16 बच्चे और 2 महिलाएं घायल हो गए। सभी को स्थानीय ग्रामीणों की मदद से 108 एंबुलेंस के ज़रिए उप जिला अस्पताल, सरदारशहर लाया गया।
तुरंत शुरू हुआ इलाज
अस्पताल प्रभारी डॉ. चंद्रभान जांगिड़ के नेतृत्व में चिकित्सा टीम ने तुरंत इलाज शुरू किया। डॉ. संदीप बिजारणिया और डॉ. चंदन मोटसरा ने बताया कि:
“मधुमक्खी का डंक कई बार एलर्जिक रिएक्शन के कारण जानलेवा साबित हो सकता है, खासकर बच्चों और बुजुर्गों के लिए तुरंत इलाज जरूरी होता है।”
घायलों में महिलाएं और छोटे बच्चे
चिकित्सकों के अनुसार, घायल व्यक्तियों में सायरा (60), सपना (30) और 2 से 12 वर्ष की आयु के बच्चे शामिल हैं।
इनमें आरती, आरजू, मूमल, साहिबा, गायत्री, सीता, कोमल, लीला, अंकित, मुकेश, सुरेश, दयानंद और राकेश प्रमुख नाम हैं।