Posted inChuru News (चुरू समाचार)

सुजानगढ़ के भागीरथ को पचास हजार का पुरस्कार

चूरू, कृषि विपणन विभाग के बीकानेर खण्ड के क्षेत्राधिकार की मंडी समितियों के द्वारा ई-नाम के माध्यम से जारी कृषक उपहार कुपनों की बीकानेर कृषि उपज मण्डी समति (अनाज) के सभागार में खण्ड स्तरीय लॉटरी निकाली गई। बीकानेर कृषि विपणन विभाग क्षेत्रीय संयुक्त निदेशक शशि शेखर शर्मा ने बताया कि लॉटरी में पचास हजार रुपए राशि का प्रथम पुरस्कार सुजानगढ़ कृषि उपज मण्डी समिति के कृषक भागीरथ, तीस हजार रुपए राशि का द्वितीय पुरस्कार सादुलपुर कृषि उपज मण्डी समिति के कृषक निरंजन अग्रवाल तथा बीस हजार रुपए राशि का तृतीय पुरस्कार सुजानगढ़ कृषि उपज मण्डी समिति के कृषक मदन गोपाल के नाम का निकला है।