दीप प्रज्ज्वलन से हुआ शुभारंभ
रतनगढ़। भारत विकास परिषद्, शाखा रतनगढ़ द्वारा गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय, पंडितपुर में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन से हुआ।
मंच पर अतिथि एवं स्वागत
मंच पर प्रांतीय उपाध्यक्ष (सेवा) वासुदेव चाकलान, शाखा सचिव परमेश्वर लाल आत्रेय, प्रकल्प प्रभारी राजेंद्र सिंह बिदावत, सेवानिवृत्त बैंक प्रबंधक मदनदास स्वामी और संस्था प्रधान नरेंद्र सांकृत्य मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। विद्यालय परिवार ने अतिथियों का कंठहार पहनाकर स्वागत किया।
कार्यक्रम के उद्देश्य और संदेश
- राजेंद्र सिंह बिदावत ने गुरु वंदन छात्र अभिनंदन के उद्देश्य बताए।
- मदनदास स्वामी ने नशे के दुष्परिणामों पर प्रकाश डाला।
- शुकदेव सांखोलिया ने पर्यावरण संरक्षण का आह्वान किया।
शिक्षकों और विद्यार्थियों का सम्मान
शिक्षा क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने पर अध्यापक रामचंद्र सैनी, राधेश्याम प्रजापत और वंदना शर्मा को सम्मानित किया गया।
विद्यार्थियों में लक्ष्मी राणा, संध्या और हेमंत शर्मा को श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया।
शपथ और आभार
शाखा सचिव परमेश्वर लाल आत्रेय ने छात्रों को नशा न करने की शपथ दिलाई और विद्यालय परिवार का आभार जताया। संस्था प्रधान नरेंद्र सांकृत्य ने भारत विकास परिषद् के प्रति आभार व्यक्त किया।
सफल समापन
कार्यक्रम का संचालन कोषाध्यक्ष शैलेश शर्मा ने किया और राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। इस अवसर पर अनेक शिक्षक, छात्र और ग्रामवासी उपस्थित रहे।