Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) – झुंझुनू, सीकर, चूरू, Churu News (चुरू समाचार)

भीषण सड़क हादसे में चूरू के एएसपी के पिता की हुई मौत

भरतपुर दौसा सीमा पर टिकरी मोड़ के समीप हुआ हादसा

सादुलपुर, [ नीरज सैनी ] दौसा जिले में नेशनल हाईवे 21 पर टिकरी मोड़ के समीप अधिक भीषण सड़क हादसा हुआ एक ट्रक ने कार को टक्कर मार दी जिससे कार के परखच्चे उड़ गए। इस दर्दनाक हादसे में चूरू के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक योगेंद्र फौजदार के पिता कैप्टन महाराज सिंह और उनके चाचा के लड़के मोहन सिंह की मौत हो गई। घटना की सूचना पर महवा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक योगेंद्र फौजदार की माता का निधन भी 8 दिन पूर्व ही हुआ है। आज एएसपी फौजदार के पिता जयपुर से भरतपुर अपने गांव धनसोती जा रहे थे। इसी दौरान भरतपुर-दौसा सीमा पर टिकरी मोड़ के समीप यह भीषण सड़क हादसा हुआ। फिलहाल महवा थाना पुलिस दुर्घटना के कारणों की जांच में जुटी हुई है वहीं दोनों शवों के पोस्टमार्टम भी करवा दिए हैं। जबकि ट्रोले को पुलिस ने जप्त कर लिया है।