Posted inChuru News (चुरू समाचार), Rajasthan News (राजस्थान समाचार)

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की बड़ी घोषणा, 3 और नए जिले बनाए जायेगे

अब 53 जिलों का होगा राजस्थान

जयपुर/ चूरू, [सुभाष प्रजापत ] सीएम अशोक गहलोत ने राजस्थान में तीन नए जिले बनाने की घोषणा कर दी है। शुक्रवार को सीएम अशोक गहलोत ने गो सेवा सम्मेलन में सुजानगढ़, मालपुरा, कुचामन को नए जिले बनाने का एलान किया है। तीन नए जिले बनने के बाद राजस्थान में जिलों की संख्या 53 हो जाएगी।गहलोत ने कहा की हम रामलुभाया कमेटी को ये तीन नए जिले बनाने का प्रस्ताव भेज रहे हैं। बाकी क्षेत्रों से आई हुई मांगों के बारे में भी हम परीक्षण करवाएंगे। गौरतलब है कि इसी साल मुख्यमंत्री गहलोत ने राजस्थान में 19 नए जिले बनाए हैं। मुख्यमंत्री ने बजट में 19 जिले बनाने की घोषणा की थी, इसमें डीडवाना कुचामन को भी नया जिला बनाया गया था।