Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) - Latest News, Photos, Videos on Road Accident, Churu News (चुरू समाचार)

बाइक चालक बना चाइनीज मांझे का शिकार, 16 टांके आए

चूरू, [सुभाष प्रजापत ] सादुलपुर में बिजली का बिल जमा करवा घर लौट रहे बाइक युवक के गले में चाइनीज मांझा उलझ गया। गला कटने से युवक बाइक समेत सड़क पर गिर गया। आसपास के लोगों ने तुरंत हॉस्पिटल पहुंचाया। युवक के गले पर 16 टांके आए हैं। डॉक्टरों ने बताया कि युवक की जान भी जा सकती है। हादसा सादुलपुर में शुक्रवार शाम को हिसार रोड स्थित लॉर्ड्स स्कूल के पास हुई।जानकारी के अनुसार गांव लीलकी के 20 वर्षीय बंटी की गर्दन में चाइनीज मांझा उलझने से उनकी जान बाल-बाल बची। बंटी बिजली बिल जमा करने के बाद बाइक से घर लौट रहा था। अचानक किसी पतंग से कटा चाइनीज मांझा बंटी की गर्दन में उलझ गया, जिससे वह बाइक समेत सड़क पर गिर गए। आसपास के लोगों ने तुरंत उन्हें संभाला और गर्दन से मांझा निकालकर अस्पताल पहुंचाया। चोट इतनी गंभीर थी कि युवक की गर्दन पर 16 टांके लगाने पड़े। डॉक्टरों के अनुसार, थोड़ी सी और चोट लगने पर जान भी जा सकती थी।घटनास्थल पर मौजूद मिस्त्री राजकुमार ने बताया कि हादसे के समय बंटी की गर्दन से खून निकल रहा था। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह की घटनाएं आए दिन हो रही हैं और लोग डर के साथ सड़कों पर चल रहे हैं। उन्होंने प्रशासन से खानापूर्ति की बजाय ठोस कदम उठाने की मांग की है।चाइनीज मांझे के बढ़ते खतरे को देखते हुए लोगों से अपील की जा रही है कि वे सड़कों पर चलते समय विशेष सावधानी बरतें। साथ ही प्रशासन से भी चाइनीज मांझे की बिक्री और उपयोग पर प्रभावी रोक लगाने की मांग की जा रही है।