Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) - Latest News, Photos, Videos on Road Accident, Churu News (चुरू समाचार)

पिकअप की टक्कर से बाइक सवार युवक घायल

गंभीर हालत में जयपुर रेफर, पिकअप ड्राइवर ने ही पहुंचाया डीबी अस्पताल

चूरू, [सुभाष प्रजापत ] तारानगर रोड पर गांव सहजूसर के पास शनिवार दोपहर बाइक से चूरू आ रहे बाइक सवार को पिकअप ने टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार युवक घायल हो गया। पिकअप के ड्राइवर ने अपनी ही गाड़ी से घायल को तुरंत गवर्नमेंट डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड पहुंचाया, जहां मौजूद डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ ने उसका इलाज किया। मगर घायल युवक के पैर में गंभीर चोट लगने के कारण प्राथमिक इलाज के बाद जयपुर रेफर किया गया।अस्पताल में घायल युवक के परिजनों ने बताया- सहजूसर निवासी रतनलाल (30) गांव से किसी काम चूरू आ रहा था। तभी गांव से निकलते ही पिकअप ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में रतनलाल घायल हो गया, जिसको उसी पिकअप के ड्राइवर ने अपनी गाड़ी से तुरंत डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड पहुंचाया। जहां मौजूद डॉक्टर व नर्सिंग स्टाफ ने घायल का इलाज किया।मगर रतनलाल के पैर में गंभीर चोट होने के कारण प्राथमिक इलाज के बाद घायल को जयपुर रेफर किया गया। हादसे की सूचना मिलने के बाद घायल युवक के रिश्तेदारों की अस्पताल में भीड़ लग गई। रिश्तेदारों ने बताया कि अभी करीब दो सप्ताह पहले ही रतनलाल के बेटा हुआ है। वह उसके किसी काम से ही चूरू आ रहा था। मगर रास्ते में हादसा हो गया।