Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) – झुंझुनू, सीकर, चूरू, Churu News (चुरू समाचार)

टेंपो की टक्कर से बाइक सवार घायल, सिर और कान में आई चोट

गंभीर हालत में डीबी अस्पताल में भर्ती

चूरु, [सुभाष प्रजापत ] चूरू के रतननगर थाना क्षेत्र में चूरू-रतननगर रोड पर रविवार शाम टेंपो की टक्कर से बाइक सवार युवक गंभीर घायल हो गया। जिसको रास्ते से गुजर रहे पिकअप ड्राइवर ने गंभीर हालत में डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड पहुंचाया, जहां मौजूद डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ ने उसका इलाज किया।अस्पताल में घायल के परिजनों ने बताया कि वार्ड 19 रतननगर निवासी कन्हैयालाल (35) चूरू में सेटरिंग का काम करता है। रविवार सुबह बाइक लेकर चूरू आया था। इसके बाद वह रविवार शाम बाइक से वापस गांव जा रहा था। तभी रतननगर और चूरू के बीच सामने से आ रहे ऑटो ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में कन्हैयालाल गंभीर घायल हो गया। जिसको रास्ते से गुजर रहे पिकअप ड्राइवर ने अपनी गाड़ी से डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड पहुंचाया। जहां मौजूद स्टाफ ने उसका इलाज किया। घायल कन्हैयालाल के सिर और कान में गंभीर चोट आई है। जिसके चलते डॉक्टर ने उसकी सीटी स्कैन भी करवाई। हादसे की सूचना मिलने के बाद परिवार के लोग भी अस्पताल पहुंच गए।