Posted inChuru News (चुरू समाचार), Politics News(राजनीति)

बीसूका उपाध्यक्ष डॉ चंद्र भान गुरुवार को सालासर आएंगे

झुंझुनूं से रवाना होकर शाम 5 बजे सालासर आएंगे

चूरू, बीस सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन एवं समन्वय समिति के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ चंद्र भान गुरुवार को सालासर आएंगे। निजी सचिव महेंद्र कुमार गंभीर के मुताबिक, डॉ चंद्र भान गुरुवार 21 अप्रैल शाम 3.30 बजे झुंझुनूं से रवाना होकर शाम 5 बजे सालासर आएंगे तथा इसके बाद शाम शाम 6 बजे सालासर से जयपुर के लिए रवाना होंगे।