Posted inChuru News (चुरू समाचार)

बीसूका उपाध्यक्ष गुरुवार को रतनगढ़ आएंगे

डॉ चंद्र भान

चूरू, राज्य सरकार के बीस सूत्री कार्यक्रम के उपाध्यक्ष (केबिनेट मंत्री) डॉ चंद्र भान गुरुवार को रतनगढ़ आएंगे। विशेषाधिकारी डॉ मदन यादव ने बताया कि डॉ चंद्र भान गुरुवार सवेरे 9 बजे जयपुर से रवाना होकर दोपहर एक बजे रतनगढ़ पहुंचेंगे तथा पूर्व प्रधान स्व. पूनाराम को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। इसके बाद डॉ चंद्र भान दोपहर तीन बजे सीकर के लिए रवाना होंगे।