Posted inChuru News (चुरू समाचार), Politics News(राजनीति)

भाजपा उम्मीदवार संतोष मेघवाल ने भरा नामंकन

निर्वाचन अधिकारी रमेश कुमार को सौंपा, पांच लाख की संपत्ति की हैं मालिक

चूरू, [सुभाष प्रजापत ] सुजानगढ़ विधानसभा सुरक्षित सीट से भाजपा की उम्मीदवार संतोष मेघवाल ने गुरुवार को रिटर्निंग अधिकारी रमेश कुमार के समक्ष अपना नामांकन दाखिल किया। नामांकन से पहले संतोष मेघवाल गणेश मंदिर में पूजा अर्चना कर धोक लगाई। इसके बाद वे अपने समर्थकों के साथ एसडीएम ऑफिस पहुंची, जहां उन्होंने अपना नामांकन दाखिल किया।मेघवाल के साथ नगर परिषद उपनेता प्रतिपक्ष जयश्री दाधीच, एडवोकेट अशोक पारीक, एडवोकेट निर्मल सिंगोदिया, पार्षद तनसुख प्रजापत, गौरव इंदौरिया, पंकज घासोलिया, विक्रम बिदावत सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे। बीदासर प्रधान संतोष मेघवाल की कुल संपत्ति 5 लाख 19 हजार 957 है, जबकि उनके पति के पास 8 हजार 690 रुपए की सम्पति हैं। संतोष मेघवाल के पास बाइस हजार रुपए कैश है, एक लाख रूपए बैंक में जमा है, उनके पास किसी तरह के बांड व शेयर नहीं हैं, साथ ही उन पर कोई लोन भी नहीं है। संतोष के पास कोई निजी वाहन नहीं है। उनके पास 50 ग्राम सोना और 500 ग्राम चांदी है। उनके नाम कोई जमीन कृषि भूमि, बिल्डिंग, फ्लैट या अन्य जमीन नहीं है।