भाजपा कार्यालय में गौरव यात्रा को लेकर बैठक आयोजित

रतनगढ़ [नवरतन प्रजापत ] विधानसभा क्षेत्र के बीजेपी कार्यालय में बीजेपी विधानसभा विस्तारक अमित पंचारिया ने शहर व देहात मंडल के अध्यक्ष व महामंत्रियों की बैठक ली। जिसमें मुख्यमंत्री की गौरव यात्रा के संदर्भ में चर्चा की। यात्रा से पूर्व जो संगठन स्तर पर सम्मेलन करते है उन पर चर्चा की और रतनगढ़ में मुख्यमंत्री की आम सभा को शानदार करने के निर्देश दिए जिसमें नगरपालिका के अध्यक्ष लीटू कल्पनाकांत, शहर अध्यक्ष ओमप्रकाश सीमार, देहात अध्यक्ष अर्जुनसिंह फ्रांसा, नगर महामंत्री श्याम पारीक, देहात महामंत्री सुशील इन्दौरिया, अनिल मेघवाल, हनीफ खत्री, संजय पुरोहित, पार्षद अमरचंद माली, युवा मोर्चा अध्यक्ष गोपाल पारीक आदि उपस्थित थे।