Posted inChuru News (चुरू समाचार), Politics News(राजनीति)

प्रधानमंत्री मोदी की माँ हीराबेन को भाजपा कार्यकर्ताओं ने दी श्रद्धांजलि

भारतीय जनता पार्टी शहर मण्डल रतनगढ के तत्वावधान में

रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] भारतीय जनता पार्टी शहर मण्डल रतनगढ के तत्वावधान में सूर्य सिनेमा हॉल के सामने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माँ हीराबेन मोदी व पूर्व पार्षद मोतीलाल सोनी के निधन पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर कार्यकर्ताओं ने भावपूर्ण श्रद्धा सुमन अर्पित किये । भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा दो मिनट का मौन रख कर हीराबेन व सोनी की दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई । इस अवसर पर भाजपा शहर मंडल अध्यक्ष अरविन्द इंदौरिया ने अपने संबोधन में कहा कि माँ ही होती है जो व्यक्ति के जीवन में संस्कारों का निर्माण करती है, हीराबेन का सात्विक जीवन हम सब के लिए प्रेरणास्पद है ।
पुर्व नगरपालिका अध्यक्ष शिवभगवान कम्मा, जिला उपाध्यक्ष दीनदयाल पारीक, वासुदेव चाकलान, उपाध्यक्ष मदनलाल सैनी, महामंत्री भरत सैनी, ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष मोहनलाल बबेरवाल, रमेश कुमार पारीक, धनराज इंदोरिया इत्यादि वक्ताओं ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मातृदेवो भव की भावना का पालन करते हुए हीराबेन के नैतिक मूल्यों को अपने जीवन में आदर्श और संकल्प के रूप में अपनाया ।इस अवसर पर भाजपा नेता जुगल किशोर प्रजापत, किसान नेता गंगाधर थालौङ, उपाध्यक्ष मनोज हारित, नारायण दायमां, पार्षद नंदलाल भार्गव, हनुमान बारवाल, पार्षद रामकिशन माटोलिया, मणीराम पंवार, गोपाल गहलोत, प्रकाश चन्द्र पारीक, रामधन महर्षि, शंकरलाल कम्मा, गिरधारीलाल दायमां, लिखमीचंद जांगीङ, परमेश्वर प्रजापत, पवन तिवाङी, बंशीधर स्वामी, ओमप्रकाश सैनी, श्रीकृष्ण सैनी, लीलाधर प्रजापत, रामस्वरूप भार्गव, अनिल कुमार, भंवरलाल खटीक, लालचंद प्रजापत, मनीष महर्षि सहीत कई भाजपाईयों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किये ।