Posted inChuru News (चुरू समाचार), Politics News(राजनीति)

प्रधानमंत्री मोदी की जयपुर में जनसभा के लिए भाजपा की हुई बैठक

रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जयपुर में प्रस्तावित आगामी 25 सितंबर को होने वाली विशाल जनसभा की तैयारीयों को लेकर शनिवार को सूर्य सिनेमा हॉल के सामने भाजपा शहर मंडल अध्यक्ष अरविंद इंदौरिया के नेतृत्व में बैठक आयोजित हुई ।भाजपा शहर मंडल अध्यक्ष अरविंद इंदौरिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार द्वारा लोकसभा में नारी शक्ति वंदन बिल पारित करने पर आभार प्रकट करते हुए कहा कि आगामी 25 सितंबर को प्रधानमंत्री मोदी जयपुर में परिवर्तन संकल्प महासभा को संबोधित करने के लिए आ रहे हैं, जिसमें प्रत्येक बूथ से कार्यकर्ताओं को अधिक से अधिक संख्या में पहुंच कर अपनी भागीदारी निभाने का संकल्प लिया है ।इस अवसर पर भाजपा ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष मोहनलाल बबेरवाल, मंडल उपाध्यक्ष मनोज हारित, महामंत्री भरत सैनी, पार्षद नंदकिशोर भार्गव, शंकर लाल कम्मा, हनुमान बारवाल, नूर मोहम्मद, हनुमान सिंह शेखावत, रामस्वरूप भार्गव, संतोष कुमार जोशी, कालूराम भार्गव, रामेश्वर सिरस्वा, महेश शर्मा, अमरचंद स्वामी, भोजराज सैनी सहीत कई भाजपाई उपस्थित थे ।बैठक का संचालन मंडल महामंत्री रामकिशन माटोलिया ने किया ।