Posted inChuru News (चुरू समाचार)

चूरू में रक्तदान शिविर का आयोजन, युवाओं ने किया योगदान

Blood donation camp held in Churu on Dr. Sushil Sharma's death anniversary

चूरू।सुभाष प्रजापत चूरू जिला मुख्यालय पर नई सड़क स्थित स्मॉल वंडर चिल्ड्रेन एकेडमी स्कूल में शनिवार को डॉ. सुशील शर्मा की तीसरी पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य डॉ. शर्मा की सेवा भावना को याद करना और समाज में रक्तदान के प्रति जागरूकता फैलाना था।

युवाओं और महिलाओं ने दिखाया उत्साह

इस शिविर में कई युवाओं और महिलाओं ने उत्साहपूर्वक रक्तदान किया। सामाजिक कार्यकर्ता जमील चौहान ने कहा,

रक्तदान पुण्य का कार्य है। भ्रांतियों से दूर रहकर अधिक से अधिक रक्तदान करें।

उन्होंने डॉ. शर्मा की सेवाभावना को याद करते हुए कहा कि वे गरीबों के सच्चे हितैषी थे।

आयोजन में सक्रिय भागीदारी

कार्यक्रम का संचालन सचिन शर्मा ने किया, जबकि अनीता शर्मा ने महिलाओं को रक्तदान के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम में गौरव शर्मा, दिव्य शर्मा, अभिलाषा शर्मा, आशुतोष महर्षि, अख्तर तुगलक, सहित कई लोगों की सक्रिय भूमिका रही।

चिकित्सा टीम की भूमिका

भरतिया अस्पताल की रक्तदान टीम में डॉ. गोपाल ढाका, सुनीता इंदोरिया, महमूद खान सहित अन्य स्टाफ सदस्य शामिल रहे, जिन्होंने सुरक्षित रक्त संग्रहण सुनिश्चित किया।

धर्मपत्नी ने किया आभार व्यक्त

डॉ. सुशील शर्मा की धर्मपत्नी कृष्णा शर्मा ने सभी रक्तदाताओं, आयोजकों और सहभागी संस्थाओं का आभार व्यक्त किया और इस सेवा कार्य को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।