Posted inChuru News (चुरू समाचार)

विवाह की वर्षगांठ पर रक्तदान कर दिया सन्देश

चूरू, जिले के मेहरी गांव के बुद्धमल सैनी एवं उनकी धर्मपत्नी पूजा ने अपने विवाह की पहली वर्षगांठ पर रक्तदान कर सामाजिक जागरूकता का संदेश दिया। दंपती ने जिला मुख्यालय स्थित स्वास्तिक ब्लड सेंटर में सालगिरह को इस अनूठे ढंग से मनाते हुए रक्तदान करके समाज में रक्त एवं रक्तदान की महता का संदेश दिया। बुद्धमल सैनी ने बताया कि आज़ के भौतिक समय में सामाजिक एवं नैतिक दायित्व निभाते हुए रक्तदान कर जरूरतमंद का जीवन बचाया जा सकता है ।हम सभी को यह प्रयास करने चाहिए कि सामाजिक कृत्व्यों का निर्वहन करते हुए जागरूकता का संदेश दिया जाए।