Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) – झुंझुनू, सीकर, चूरू, Churu News (चुरू समाचार)

अनियंत्रित होकर पलटी बोलेरी: बाइक को टक्कर मार भागा चालक

चूरू, [सुभाष प्रजापत ] सरदारशहर के बुकनसर फांटा के पास मंगलवार रात को एक बोलेरो गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई। गाड़ी पलटने के बाद चालक मौके से फरार हो गया।जानकारी के अनुसार शहर के अशोक स्तंभ के पास सड़क किनारे खड़ी एक बाइक को बोलेरो ने टक्कर मार दी। जिसके बाद बोलेरो चालक वहां से हनुमानगढ़ रोड की ओर भाग गया। जिसके बाद बुकनसर फांटा के पास पहुंचा, तो बोलोरो अनियंत्रित होकर पलट गई। गनीमत रही की हादसे में बोलेरो चालक को चोट नहीं आई और वह मौके से फरार हो गया।सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जानकारी ली और बोलेरो गाड़ी को कब्जे में लेकर पुलिस थाने लाया गया। हादसे में गाड़ी के आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो चुका है। एएसआई राजेंद्र कुमार ने बताया कि घटना को लेकर पुलिस थाने में रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई है, रिपोर्ट प्राप्त होने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। बोलेरो गाड़ी पुलिस के कब्जे में है।