Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) – झुंझुनू, सीकर, चूरू, Churu News (चुरू समाचार)

बोलेरो कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई

रतनगढ़ मेगा हाईवे पर

रतनगढ़ मेगा हाईवे पर सोमवार दोपहर एक बोलेरो कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई, जिससे कार में सवार एक ही परिवार के दो बच्चों सहित एक दर्जन से अधिक जने घायल हो गए। प्राप्त जानकारी अनुसार गंगानगर जिले के लालगढ़ जाटान निवासी 55 वर्षीय रामप्रताप व 67 वर्षीय आशाराम दादरवाल अपने परिवार के साथ सालासर बालाजी के धोक लगाकर वापस अपने गांव की ओर लौट रहे थे। इसी दौरान रतनगढ़ में मेगा हाईवे पर संकट मोचन बालाजी मंदिर के पास कार अनियंत्रित होकर खेजड़ी के पेड़ से टकरा गई जिससे कार में सवार दो बच्चे व 4 महिलाओं सहित 13 जने घायल हो गए। सभी घायलों को 108 के द्वारा रतनगढ़ राजकीय चिकित्सालय में पहुंचाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने 40 वर्षीय प्रेमकुमार व 35 वर्षीय रेणु को गंभीर मानते हुए उन्हें बीकानेर रैफर कर दिया। बाकी सभी घायलों का उपचार चिकित्सालय मे जारी है। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली।