8 दिसम्बर को सरदारशहर विधानसभा के उपचुनाव की खुलेगी मतपेटिया, होगी मतगणना
चूरू, [सुभाष प्रजापत ] पंडित भंवरलाल शर्मा के मृत्युपरांत 5 दिसम्बर को हुए थे सरदारशहर विधानसभा में उपचुनाव,
कांग्रेस, भाजपा और आरएलपी के बीच मानी जा रही ही टक्कर, कुल 10 उम्मीदवार की तकदीर का होगा कल फैसला,
सुबह 8 बजे से होगी चूरू के सरकारी पॉलिटेक्निक कॉलेज में उपचुनाव की मतगणना,
72.09 प्रतिशत लोगो ने दिए है अपना उम्मीदवार चुनने के लिए वोट,
सुरक्षा को लेकर मयहथियार पुलिस बल सहित पैरामिलिट्री फोर्स के जद में रहेगा पूरा इलाका।