रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] भारत संचार निगम लिमिटेड ने मोबाइल के क्षेत्र में क्रांतिकारी कदम उठाते हुए भारत सरकार के आत्म निर्भर भारत के तहत 4जी की सेवा स्वदेशी निर्मित टेक्नोलॉजी के साथ चालू की जा रही है। जल्द ही रतनगढ़ में इस सेवा का लाभ सभी उपभोक्ताओं को मिलेगा। इसका रुझान अभी से देखा जा रहा है। उपमंडल अभियंता सुरेन्द्र सोनी ने बताया कि मानसून आफर को लेकर उपभोक्ता में काफी उत्साह है। भारत संचार निगम लिमिटेड ने फाइबर की सेवा आमजन तक पहुंचाने के लिए जुलाई 2024 से सितम्बर 2024 के 90 दिन के लिए मानसून आफर लान्च किया है। इसके लिए कम कीमत के दो प्लान लागू किए है। 449 रूपये प्रतिमाह में प्रथम तीन माह तक 50% छूट मिलेगी और 50 जीबी तक स्पीड है, 3300 जीबी डाटा है। यह स्किम 30 सितम्बर तक वैध है। उपभोक्ता के लिए अपने पुराने लैण्डलाइन चालू करवाने के लिए प्रोसेस चालू है। जिसको लेकर जुलाई माह में रतनगढ़ में 900 सिम की बिक्री हुई है।
बीएसएनएल का मानसून ऑफर शुरू, उपभोक्ताओं में उत्साह
