सरदारशहर (चूरू), चूरू जिले की सरदारशहर तहसील के उदासर से सारसर जाते समय बाइक सवार कुंभ सिंह को सांड की टक्कर लगने से गंभीर चोटें आई हैं।
सांड की टक्कर से संतुलन बिगड़ा, चेहरा हुआ घायल
हादसे के दौरान सांड अचानक बाइक से टकरा गया, जिससे कुंभ सिंह सड़क पर गिर पड़े और उनके चेहरे पर गंभीर चोटें आईं।
घायल ने खुद को संभालकर परिजनों को दी सूचना
घायल कुंभ सिंह ने फोन कर अपने भाई को सूचना दी, जिसके बाद परिजन निजी वाहन से मौके पर पहुंचे और तुरंत उन्हें डीबी अस्पताल की इमरजेंसी में भर्ती कराया।
डीबी अस्पताल में भर्ती, इलाज जारी
अस्पताल में मौजूद डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ ने तुरंत इलाज शुरू कर दिया। हादसे की खबर सुनकर गांव के लोग भी अस्पताल पहुंच गए।
फिलहाल कुंभ सिंह का इलाज जारी है और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
सार्वजनिक सड़कों पर बेसहारा मवेशी बने खतरा
इस घटना ने सार्वजनिक सड़कों पर घूमते बेसहारा मवेशियों की समस्या को फिर से उजागर कर दिया है। ग्रामीणों ने प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है ताकि इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।