Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) – झुंझुनू, सीकर, चूरू, Churu News (चुरू समाचार)

करंट की चपेट में आया ऊंट, मौके पर ही मौत

चूरु, [सुभाष प्रजापत ] जिले के सरदारशहर में 11 हजार केवी का तार नीचे होने के कारण ऊंट करंट की चपेट में आ गया। जिससे ऊंट की मौके पर ही मौत हो गई। घटना उपखंड क्षेत्र के नाहरसरा गांव के जोहड की है। ग्रामीणों को इस हादसे की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गए और बिजली विभाग के अधिकारियों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने लगे।
गांव के रामलाल कड़वासरा ने बताया कि बिजली विभाग के अधिकारियों को झूलते तारों के बारे में बार-बार अवगत करवाने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हुई। जिसके कारण ये आज तीसरी बार हादसा हुआ है। ग्रामीणों ने बताया कि अगर समय रहते हुए जर्जर बिजली के तार और झूलते हुए तारों को सही नहीं किया गया तो मजबूर होकर ग्रामीणों को आंदोलन करना पड़ेगा।ग्रामीणों ने बताया कि इन झूलते तारों के बारे में तीन से चार बार ज्ञापन दे चुके हैं। इसके बाद भी कोई सुनवाई नहीं होने के कारण ये हादसा हुआ है। अगर 7 दिनों के अंदर सही नहीं किया गया तो मजबूर होकर ग्रामीण भानीपुरा बिजली कार्यालय के आगे और मेगा हाईवे पर चक्का जाम करते हुए धरना देंगे।बिजली विभाग के एक्सईएन शशिकांत मीणा ने बताया कि हमारे को झूलते तारों की सूचना नहीं थी। अभी मौके पर जयंत को भेजा गया है, जल्द समाधान करवाने का प्रयास कर रहे हैं। इस मौके पर मनफूल गोस्वामी, कृष्णा राम, महेंद्र कुमार, कन्हैयालाल, भागीरथ, भंवरलाल सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।