Posted inChuru News (चुरू समाचार)

पेंशनरों के लिए शिविर 12 जून को

चूरू, पेंशन एवं पेंशनर्स कल्याण विभाग के संयुक्त निदेशक कार्यालय, बीकानेर में 12 जून को कार्यालय के क्षेत्राधीन बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़ व श्रीगंगानगर जिलों के पेंशनर्स की पारिवारिक पेंशनर्स की बकाया जन्मतिथि निर्धारण सहित अन्य समस्याओं के समाधान हेतु शिविर आयोजित किया जाएगा। विभाग के संयुक्त निदेशक ने बताया कि शिविर में चारों जिलों के कोषाधिकारी उनके यहां प्राप्त शिकायतों सहित उपस्थित रहेंगे। उन्होंने पेंशनरों से स्वयं या पेंशनर्स समाज के माध्यम से अपनी समस्याएं प्रस्तुत करने की अपील की है।