Posted inChuru News (चुरू समाचार)

प्रशासन गांवों की ओर अभियान 19 दिसंबर से

चूरू, भारत सरकार के प्रशासनिक सुधार विभाग के निर्देशानुसार जिले में सभी ब्लॉक मुख्यालयों पर सुशासन सप्ताह अंतर्गत 19 दिसंबर से 24 दिसंबर तक (रविवार को छोड़कर) ‘प्रशासन गांवों की ओर’ शिविरों का आयोजन किया जाएगा। जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने बताया कि शिविरों का आयोजन संबंधित पंचायत समिति परिसर में किया जाएगा। संबंधित उपखंड अधिकारी शिविर के प्रभारी रहेंगे तथा समस्त विभागों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति सुनिश्चित करेंगे। इस दौरान राजस्थान संपर्क पोर्टल, रात्रि चौपाल, ग्राम पंचायत स्तरीय जन सुनवाई, अटल जन सेवा शिविर, जिला स्तरीय जन सुनवाई, मुख्यमंत्री कार्यालय, सीपीजीआरएएम प्रकरणों का कैंपों के दौरान सत्यापन करते हुए निस्तारण करवाया जाएगा। कैंप के दौरान राजस्थान लोक सेवाओं के प्रदान करने की गारंटी अधिनियम के तहत ऑनलाइन सेवाओं संबंधी प्रकरणों का भी निस्तारण करवाया जाएगा। उन्होंने सभी विकास अधिकारियों को शिविर स्थल पर आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए कहा है।