रोजगार शिविर में दिखा युवाओं का उत्साह, निजी कंपनियों ने किया चयन
चूरू, 8 मई: जिला रोजगार कार्यालय द्वारा राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई), चूरू में आयोजित कैंपस प्लेसमेंट शिविर में 375 युवाओं ने भाग लिया, जिनमें से 145 का प्रारंभिक चयन विभिन्न कंपनियों द्वारा किया गया।
उच्च अधिकारियों की देखरेख में संपन्न हुआ शिविर
इस अवसर पर आईटीआई उपनिदेशक नेहा सैनी व रोजगार सहायक निदेशक वर्षा जानू ने व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। रोजगार सहायक निदेशक वर्षा जानू ने बताया कि शिविर में सीआईआई एमसीसी, फ्लेक्सजो एचआर सर्विसेज, एलएंडटी स्किल, विजन इंडिया, श्री अंबुजा फाउंडेशन जैसी प्रतिष्ठित कंपनियों ने भाग लिया।
स्वरोजगार योजनाओं की भी दी गई जानकारी
शिविर में जिला उद्योग केंद्र व राजकीय आईटीआई द्वारा स्वरोजगार योजनाओं व प्रशिक्षण कार्यक्रमों की जानकारी दी गई। युवाओं को ऋण योजनाओं के बारे में भी जागरूक किया गया।
संचालन और सहयोग
कार्यक्रम का संचालन अनुदेशक कमलेश द्वारा किया गया, जबकि कनिष्ठ रोजगार अधिकारी सुशीला कताला, वरिष्ठ सहायक संजय गोस्वामी व संदीप न्यौल ने सहयोग किया।