Posted inChuru News (चुरू समाचार)

माय भारत पोर्टल पर पंजीकरण करवाएं मुख्यमंत्री युवा संबल योजना के आशार्थी

चूरू, मुख्यमंत्री युवा संबल योजना -2021 के अन्तर्गत इन्टर्नशिप कर रहे जिले के बेरोजगार आशार्थियों को भारत सरकार के माय भारत पोर्टल पर पंजीकरण हेतु कहा गया है। रोजगार कार्यालय के सहायक निदेशक वर्षा जानू ने बताया कि पोर्टल के माध्यम से युवाओं को डिजीटल प्लेटफॉर्म के जरिए शिक्षा, कैरियर, कौशल प्रशिक्षण व व्यक्तित्व विकास के अवसर मिलेंगे तथा विभिन्न कलात्मक व रचनात्मक गतिविधियों में सहभागी बनने का अवसर मिलेगा।