Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) - Latest News, Photos, Videos on Road Accident, Churu News (चुरू समाचार)

नींद की झपकी आने से हाइवे पर कार टकराई पत्थर से, एक की मौत

हादसे के बाद अनियंत्रित कार से 85 वर्षीय वृद्धा गिरी नीचे

गंभीर हालत में वृद्धा भंवर कंवर को लेकर आए अस्पताल

रतनगढ़ जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने किया मृत घोषित

नेशनल हाइवे 11 पर रोलसाबसर की बताई गई है घटना

रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] नींद की झपकी आने से हाइवे पर दौड़ रही कार अनियंत्रित हो गई तथा उसमें सवार 85 वर्षीय वृद्धा सड़क पर गिर गई। वृद्धा को रतनगढ़ के जिला अस्पताल लेकर आए, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना नेशनल हाइवे पर गांव रोलसाबसर व बीरमसर के बीच की है। मामले के अनुसार सीकर के गांव गागड़वास निवासी सेवानिवृत्त सीआई रिछपालसिंह कार्यवश बीकानेर जा रहे थे। इस दौरान उनकी 85 वर्षीय माता भंवर कंवर भी उनके साथ थी। हाइवे पर रोलसाबसर व बीरमसर के बीच रिछपालसिंह को नींद की झपकी आ गई तथा उनकी कार पत्थर से टकरा गई, जिससे कार अनियंत्रित हो गई तथा कार में सवार भंवर कंवर नीचे गिर गई। महिला को एम्बुलेंस की सहायता से रतनगढ़ जिला अस्पताल लेकर आए, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।