Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) - Latest News, Photos, Videos on Road Accident, Churu News (चुरू समाचार)

कार ने मारी बाइक को टक्कर,दो युवक गंभीर घायल

चूरू, [सुभाष प्रजापत ] सरदारशहर रोड पर गांव खींवणसर के पास मंगलवार देर रात कार ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार दो युवक गंभीर घायल हो गए, जिनको गंभीर हालत में 108 एंबुलेंस से डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड लाया गया। वहीं, हादसे के बाद ड्राइवर कार सहित मौके से फरार हो गया।अस्पताल में नाकरासर निवासी घायल बाबूलाल (30) और कुलदीप (21) ने बताया कि मंगलवार देर रात दोनों बाइक पर सरदारशहर से नाकरासर आ रहे थे। बाइक लेकर वह अपनी साइड में चल रहे थे। इसी दौरान अचानक आई कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे के बाद दोनों युवक सड़क पर घायल हो गिर गए।वहीं, हादसे के बाद ड्राइवर कार सहित मौके से फरार हो गया। दोनों घायलों को 108 एंबुलेंस के द्वारा गवर्नमेंट डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड लाया गया, जहां मौजूद डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ ने उनका इलाज किया। हादसे की सूचना के बाद अस्पताल में नाकरासर के लोगों की भीड़ लग गई। फिलहाल दोनों घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।