रतनगढ़[नवरतन प्रजापत ] तहसील के ग्राम लूंछ और सांगासर के बीच कार व मोटरसाईकिल के बीच टक्कर होने से मोटरसाईकिल सवार विनोदकुमार पुत्र गोविंदराम उम्र 45 वर्ष निवासी सीतसर गंभीर रूप से घायल हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम लूंछ व सांगासर के बीच मोटरसाईकिल सवार के आगे एक पिकअप गाड़ी तेज गति से चल रही थी उसके पीछे मोटर साइकिल सवार था। मोटरसाइकिल सवार लडख़ड़़ाकर छोटे गाड़ी से साइड में टकरा गया। पुलिस को सुचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। घायल युवक को राजकीय चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया। जहां से चिकित्सकों ने बीकानेर रैफर कर दिया।
कार की टक्कर से बाईक सवार घायल
